राजा जनक एवं रानी माता सुनयना का उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन ने किया भव्य सम्मान
1 min read
राजा जनक एवं रानी माता सुनयना का उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन ने किया भव्य सम्मान
कागारौल/आगरा । उत्तर भारत की प्रसिद्ध राम बारात में राजा जनक और रानी सुनयना माता का स्वरूप निभा रहे प्रमोद वर्मा स्वर्णकार एवं मंजू वर्मा का उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन ने उनके निवास पर पहुंचकर 21 किलो वजनी माला,पटका एवं राम मंदिर भेंट कर भव्य सम्मान किया। राजा जनक का स्वरूप निभा रहे प्रमोद वर्मा ने सभी साथियों का हृदय से स्वागत किया और जनकपुरी महोत्सव में आगरा जनपद के सभी निवासियों को आने का निमंत्रण दिया। प्रदेश प्रवक्ता राजीव वर्मा स्वर्णकार ने बताया कि स्वर्णकार समाज के लिए राजा जनक व माता सुनयना का स्वरूप निभा रहे प्रमोद वर्मा पर मंजू वर्मा पर समाज को बेहद गर्व है और समाज के लिए यह बेहद सम्मान की बात है। स्वर्णकार समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है।सम्मान समारोह में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीकिशन वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव वर्मा स्वर्णकार, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष दीपक सोनी, जिलाध्यक्षा शालिनी वर्मा, ज्वैलर्स जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा,जिला सलाहकार कार्ष्णि धर्मेंद्र वर्मा स्वर्णकार, आर एस एस के जिला सरसंघचालक गोपाल सोनी, राहुल वर्मा, ओबीसी मोर्चा मनकामेश्वर मंडल अध्यक्ष सतीश भाई, राजकुमार, अमित,सोनू भाई ,कीर्ति वर्मा एवम समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही।