मान्यता आठवीं की और कक्षाएं संचालित हो रही 12 वी की
1 min read
मान्यता आठवीं की और कक्षाएं संचालित हो रही 12 वी की
–लोडिंग टैम्पू में भूसे की तरह भरकर लाये जा रहे स्कूली छात्र
-जिला पंचायत सदस्य व ग्रामीणों ने पूरे मामले की उप जिलाधिकारी बाह से की लिखित शिकायत
पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत पिढ़ौरा क्षेत्र में आठवीं की मान्यता वाले प्राइवेट विद्यालय में 12 वीं की कक्षाएं संचालित हैं।वहीं स्कूली छात्र छात्राओं को लोडिंग टेंपो में भूसे की तरह भरकर लाया जा रहा है।जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने इस मामले में उप जिला अधिकारी बाह से लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वार्ड नंबर 45 से जिला पंचायत सदस्य रामौतार वर्मा ग्रामीण नत्थीलाल,राम प्रकाश,लीलाधर व सूबेदार के साथ बाह तहसील पहुंचे।तहसील बाह पहुंचकर उप जिलाधिकारी बाह सृष्टि सिंह को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया।लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव रजोरा वर पुरा छूट पर में केडी पब्लिक स्कूल के नाम से एक प्राइवेट विद्यालय संचालित है। जिसे केवल आठवीं तक की मान्यता है।और जिसमें अवैध रूप से 12 वी तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। तथा स्कूल में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने छोटे बच्चों को लोडेड टेंपो में भूसे की तरह भरकर लाया जा रहा है।चालक लोडेड टेंपो में 30 से 40 छात्राओं को भरकर लाते हैं। चालक टैम्पू को तेज रफ्तार में दौड़ा कर लाते है। अधिक चक्कर लगाने के चक्कर में तेज रफ्तार से दौड़ाते हुए फर्राटा भर रहे है।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे है । उप जिलाधिकारी बाह को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।