Cybar Express

Newsportal

6 अक्टूबर को निकलेगी महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा

1 min read

6 अक्टूबर को निकलेगी महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा

शमसाबाद। अग्रवाल महासभा शमसाबाद द्वारा महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती 6 अक्टूबर को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। इस विशेष अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बैंड बाजों की धुनों पर नगरवासी उत्साहपूर्वक शामिल होंगे। शोभायात्रा के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
इस आयोजन की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन श्रीनाथजी की रसोई परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता दीपचंद अग्रवाल ने की। बैठक में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई और उसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। बैठक में मीडिया प्रभारी पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों और उनके समाज सुधार के कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यह शोभायात्रा नगरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा। जिसमें महाराजा अग्रसेन जी के जीवन और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम संयोजक कुंजबिहारी अग्रवाल, विशंभर अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल सभासद, भीकम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राधे अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, बंटी सर, युवादल अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, रितिक, किशन, विक्की सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *