शमसाबाद पुलिस ने चोरी की बाइक को 24 घंटे में खोज निकाला, चोर को भेजा जेल
1 min read
शमसाबाद पुलिस ने चोरी की बाइक को 24 घंटे में खोज निकाला, चोर को भेजा जेल
आगरा। थाना पुलिस शमशाबाद ने चोरी की मोटरसाइकिल को 24 घंटे में चोर के साथ बरामद कर लिया। पुलिस ने चोर को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि संतोष सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी चौधरी पुरा थाना ध्योली जिला धौलपुर ने रविवार को मोटरसाइकिल चोरी होने का प्रार्थना पत्र दिया था और बताया था कि वह कस्बा स्थित दीवान एग्रो फील्ड के पास रोटावेटर लेने के लिए आया था। दुकान के बाहर से अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल संख्या आर जे 11 सी जी 9903 को चोरी कर ले गए। प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की एक टीम गठित कर कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मोटरसाइकिल चोर को मात्र 24 घंटे के अंदर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया गया। पुलिस गिरफ्त में आए चोर का नाम मुराद खान पुत्र बाहिद खान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम बत्तरा मिहावा थाना इरादतनगर आगरा बताया।