गेहूं पिसाने जा रहे साइकिल सवार से वाइक सवारों ने छीना गेहूं का कट्टा
1 min read
गेहूं पिसाने जा रहे साइकिल सवार से वाइक सवारों ने छीना गेहूं का कट्टा
साइबर एक्सप्रेस आगरा
आगरा ।थाना डौकी क्षेत्र के पुलिस चौकी कवीस क्षेत्र में दिन रविवार को आटा पिसाने जा रहे साइकिल सवार आदित्य पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी झील साइकिल से गेहूं का कट्टा लेकर नगला ताल पिसाने जा रहा था तभी बाइक सवार दो चोरों ने साइकिल सवार से जबरन गेहूं कट्टा छीन कर भाग निकले तभी आदित्य ने घर आकर बताया तो परिवरीजन ताल बिल्हनी चक्की पर पहुंचे ।तब तक बाइक सवार गेहूं का कट्टा डालकर चले गए दूसरे दिन यानि सोमवार को आटे के कट्टे को उठाने आए तभी पारिवारिक दोनों बाइक सवार चोरों को पकड़ कर कबीस चौकी पुलिस के हवाले कर दिया कुछ दिन पहले बकरी की चोरी का मामला भी हुआ था जिसमें बकरी मलिक ने इन दोनों चोरों को पहचान लिया। यही बकरी चोर बताये गए ।पीड़ित थाना डौकी में चोरों के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।