आगरा छावनी में सफाई कर्मियों की चोरी, ऊपर से सीना जोरी
1 min read
आगरा छावनी में सफाई कर्मियों की चोरी, ऊपर से सीना जोरी
छावनी को बनाया कचरा घर, नाले साफ न नालिया, जगह जगह कूड़े के ढेर, हर माह लाखों रुपए सफाई के नाम पर साफ कर रहा ठेकेदार मनीष कुमार।
आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद बघेल ने उठाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज, दर्ज कराया विरोध तो छावनी सफाई ठेकेदार मनीष ने रची साजिश, सफाई कर्मियों को भड़काया, एक्टिविस्ट के खिलाफ झूठी तहरीर देकर फसाया, ऐसे कौन उठाएगा जनता की आवाज।
छावनी परिषद में सफाई ठेकेदार मनीष कुमार ने किया सफाई के नाम पर लाखों का गबन, छावनी अधिकारियों की मिलीभगत। मंडलायुक्त ने लगाया था छावनी परिषद पर 10 लाख का जुर्माना, झूठा फसाने पर एक्टिविस्ट ने मंडलायुक्त से लगाई सफाई घोटाले की जांच के लिए गुहार।