पशु चोरों का आतंक चोरी की घटना को दिया अंजाम
1 min read
पशु चोरों का आतंक चोरी की घटना को दिया अंजाम
आगरा। थाना डौकी क्षेत्र में के नगला भोला में 28 अगस्त की विगत रात्रि को मैक्स सवार बदमाशों ने गरीब परिवार के भैसों के बाढे से दो भैंस खोल कर चोरी की घटना को चोरों ने दिया अंजाम प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नगला भोला में भागवत कथा का प्रसाद ग्रहण का कार्यक्रम चल रहा था तभी प्रेमचंद पुत्र रघुवीर सिंह कार्यक्रम समाप्त करके अपने घर जाकर सो गए और करीब रात्रि के 1:30 बजे मैक्स सवार बदमाशों ने प्रेमचंद निवासी नगला भोला की दो भैंसों को खोलकर जब मैक्स में लाद रहे थे तभी बकरियों को खोलने के चक्कर में एक बकरियां छूट कर घर पहुंच गई जिससे घर वाले जाग गए और अपने पशु वाडे पर पहुंचे तो दोनों भैंसों को गायब देखकर होश उड़ गए आनन फानन में डायल112 पर सूचना दी तभी डायल 112 में पहुंचकर जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की बात जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें तो बदमाश मैक्स गाड़ी के ऊपर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ बदमाश के गाड़ी के अंदर थे। कही तभी पीड़ित परिवार ने थाना डौकी में मैक्स सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना डौकी में तहरीर दी है।