धिमिश्री महोत्सव में हास्य कलाकारों ने बिखेरा जलवा
1 min read
धिमिश्री महोत्सव में हास्य कलाकारों ने बिखेरा जलवा
शमसाबाद। धिमिश्री के गुल मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तीन दिवसीय धिमिश्री महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के आखिरी दिन पहुंचे देशी हास्य कलाकार बाबू गप्पी और रवि परिहार ने मंच से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
धिमिश्री स्थित गुल मंदिर पर चल रहे धिमिश्री महोत्सव के अंतिम दिन पहुंचे हास्य कलाकार बाबू गप्पी और रवि परिहार ने कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों का मनोरंजन किया। बाबू गप्पी यूट्यूबर है जो सोशल मीडिया पर देहाती वीडियो बनाता है जिनके हजारों की संख्या में फॉलोअर्स भी है। तो वहीं रवि परिहार टीवी कलाकार है जो कई फिल्मों, धारावाहिक को व शॉर्ट मूविओं में अपना जलवा बिखेर चुके हैं और कई हास्य वीडियो बनाना व कॉमेडी करने से अलग ही पहचान बना ली है। गुल मंदिर कमेटी के सदस्य रामनिवास रघुवंशी ने बताया कि धिमिश्री के लोगों की इच्छा थी कि महोत्सव के आखिरी दिन बाबू गप्पी व रवि परिहार कार्यक्रम में शामिल हो और अपनी कलाकारी का प्रदर्शन करें। कार्यक्रम में उपस्थित होकर दोनों हास्य कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मंच से अच्छा प्रदर्शन करने वाले दोनों कलाकारों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।