शमसाबाद में मनाया विहिप के स्थापना दिवस
1 min read
शमसाबाद में मनाया विहिप के स्थापना दिवस
शमसाबाद। कस्बा स्थित क्षत्रीय भवन में विहिप के स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राकेश त्यागी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं व पुरुष पहुंचे। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी कुंज बिहारी अग्रवाल ने की। विहिप के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत से सहमंत्री ब्रज प्रांत राकेश त्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दू समाज को एकजुट होना चाहिए और जाति-पाती से ऊपर उठने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गिरीश शर्मा, अशोक जादौन, बीरेश रघुवंशी, अशोक पवार, पार्थ राणा, अशोक लवानिया, विशाल चतुर्वेदी, मेहताब सिंह धाकरे, हरीश राठौर, डोंगर सिंह, प्रिंस सूर्यवंशी, सत्येंद्र उपाध्याय आज मौजूद रहे।