शादी के फोटो मांगना महिला को बड़ा भारी फोटोग्राफर ने की मारपीट
1 min read
शादी के फोटो मांगना महिला को बड़ा भारी फोटोग्राफर ने की मारपीट
आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत गढी किशन में महिला ने फोटोग्राफर सुनील से अपने फोटो मांगे तभी फोटोग्राफर महिला से गाली गलौज देने लगा गाली देने से मना किया तभी फोटोग्राफर सुनील के साथ आए लोगों ने अपने खेत से घास ले रही महिला के साथ मारपीट कर दी। जिस महिला के कपड़े भी फट गए तभी महिला ने थाना डौकी में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी थाना डौकी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची वहीं सरकार द्वारा महिलाओं के प्रति सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है वहीं पुलिस विभाग महिलाओं की समस्याओं को संज्ञान में नहीं ले रही है यह पीड़ित महिला का कहना है कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी हमारी थाना डौकी में कोई सुनवाई नहीं हुई