जुआ खेलने के लिए अंगूर की बेटी का नशा करा कर ओटो रखवाया गिरवी, पत्नी ने दिया शिकायती प्रार्थना पत्र
1 min read
जुआ खेलने के लिए अंगूर की बेटी का नशा करा कर ओटो रखवाया गिरवी, पत्नी ने दिया शिकायती प्रार्थना पत्र
आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुठा झील में अंगूर की बेटी का नशा करा कर ऑटो को ही 32 हजार रुपए में गिरवी रख दिया। छोटा पूठा झील निवासी शीला देवी पत्नी सुरेश चंद द्वारा थाना डौकी में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें शीला देवी का आरोप है कि गांव के ही राम अवतार द्वारा जुआ खिलाने को लेकर उनके पति सुरेश चंद्र को शराब पिलाकर ऑटो को गिरवी रखवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूठा झील निवासी रामजीलाल द्वारा उक्त वाहन को गिरवी रखा गया है। जुआ खेलने को लेकर पैसे का संचालन करता है। कल दिनांक 28 अगस्त को अपनी शिकायत लेकर शीला देवी थाना पहुंची लेकिन पुलिस ने उनको टहल कर थाने से भगा दिया। शीला देवी का आरोप है कि थाना क्षेत्र में गांव में राम अवतार द्वारा नाल पर जुआ खिलाया जाता है। पूठा झील निवासी रामजीलाल द्वारा ब्याज पर पैसा दिया जाता है। शीला देवी के दिए गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने अपने परिवार के पोषण के लिए ऑटो वापस दिलाने की मांग की है।