आगरा ब्रेकिंग: मंडलीय शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार
1 min read
आगरा ब्रेकिंग: मंडलीय शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार
आगरा : एक बड़ी खबर आ रही है आगरा से। मंडलीय शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा को विजिलेंस विभाग ने एक शिक्षक को बहाली कराने के एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक शिक्षक ने विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि डॉ. आरपी शर्मा उनसे बहाली कराने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता की सूचना के आधार पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए डॉ. आरपी शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह घटना शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी के इस कृत्य से शिक्षा व्यवस्था में लोगों का विश्वास कम हुआ है। इस मामले में विजिलेंस विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।