पुलिस कमिश्नर आगरा के साक्ष्य आधारित प्रणाली के नियम को थाना फतेहाबाद पुलिस उड़ा रही है हवा में
1 min read
पुलिस कमिश्नर आगरा के साक्ष्य आधारित प्रणाली के नियम को थाना फतेहाबाद पुलिस उड़ा रही है हवा में
पुलिस दबंग युवक के भाजपा नेता का करीबी होने पर नहीं कर पा रही है कोई कार्रवाई
आगरा/फतेहाबाद। योगीराज में भाजपा नेताओं के सामने बेबस थाना फतेहाबाद पुलिस,कस्बा फतेहाबाद के दबंग युवक मुकेंद्र पुत्र रनवीर सिंह निवासी मौहल्ला साकेत नगर, बाह रोड के द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ बार-बार रील और वीडियो बनाकर वायरल किये जा रहे हैं। लेकिन थाना फतेहाबाद पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद भी भाजपा नेताओं के संरक्षण में दबंग युवक पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस कमिश्नर आगरा जे. रविंद्र गौड ने कमिश्नर आगरा बनने की बाद साक्ष्य आधारित प्रणाली लागू की थी, लेकिन थाना फतेहाबाद पुलिस प्रणाली को भूलती नजर आ रही है। दबंग युवक वीडियो में हथियार के साथ साफ-साफ दिखाई देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले की वायरल हथियारों के साथ रील को किसी ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया। जिसका एक प्रार्थना पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले पर कार्यवाही के लिए डीसीपी ऑफिस से ट्विटर हैंडल पर आदेश भी जारी हुआ है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि दबंग युवक के पूर्व में भी कई बार हथियारों के साथ वीडियो वायरल हो चुके हैं। थाना फतेहाबाद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आपको बता दें कि पूर्व में भी एक भाजपा नेता के चिलर में मजदूर की जहरीली गैस रिसाव से मृत्यु हो गई थी। पुलिस तब भी भाजपा नेता के सामने बेबस नजर आई और कोई कार्रवाई नहीं कर पाई थी। बड़ा सवाल बना हुआ है कि योगीराज में भाजपा नेताओं के सामने पुलिस क्यों झुकी नजर आती है। वहीं इंस्पेक्टर फतेहाबाद से बात करने पर बताया कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन मामला संज्ञान में लाने के बाद 3 हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन दबंग युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।