Cybar Express

Newsportal

बारिश के बीच बढ़ा जान का खतरा, करंट लगने से गई पशु की जान

1 min read

बारिश के बीच बढ़ा जान का खतरा, करंट लगने से गई पशु की जान

फतेहपुर सिकरी= 6 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते पानी का जगह जगह जल भराब देखा जा सकता है वही फतेहपुर सीकरी के ऊपर पहाड़ पर रास्ते में जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से जल भरा हुआ जिससे इलेक्ट्रिक पोल में करंट आने से वह करंट पानी में फैल गया और वहां से गुजरने वाले भैंस के बछड़े को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई ऊपर पहाड़ पर नगर अध्यक्ष अफसर पहलवान द्वारा एसडीएम किरावली को प्रार्थना पत्र देते हुए सीकरी ऊपर पहाड़ पर हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी
बीच रोड पर हो रहे गड्ढे जगह-जगह लटके बिजली के तार जर्जर हालत में खड़े बिजली के खंभे पानी से जूझ रहे पहाड़ पर रहने वाले लोग और अनेक समस्याओं का लिखित रूप पर लेटर पैड के द्वारा जानकारी देते हुए सभी समस्याओ का समाधान करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *