सीकरी में निकली विशाल तिरंगा यात्रा
1 min read
सीकरी में निकली विशाल तिरंगा यात्रा
साइबर एक्सप्रेस संवाददाता फतेहपुर सीकरी आगरा
फतेहपुर सीकरी। हर घर तिरंगा यात्रा के तहत स्वतंत्रता दिवस से पूर्व कस्बा के बाजार में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई सर पर तिरंगी टोपी ,हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने कस्बा के बाजार से होकर तिरंगा यात्रा निकाली । तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सोमवार प्रातः मंतोलीराम बगीची से चेयरमैन शबनम मोहम्मद ,पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम , सफाई निरीक्षक निरेंद्र धाकरे कृष्ण बहादुर आदि ने तिरंगे को लहरा कर यात्रा की शुरुआत कराई। तिरंगा यात्रा चूड़ी बाजार ,कस्बा के मेंन बाजार ,नगर पालिका ,घंटाघर होते हुए महात्मा गांधी चौक बस स्टैंड पहुंची जहां राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ तिरंगा यात्रा का समापन हुआ, देश के अमर शहीद शहीदों की जय की लगी नारे इस दौरान प्रमुख रूप से प्रमेंद्र फौजदार तहसील अधक्ष पत्रकार एसोसीयेसन, सभासद लोकमन राजपुर , शाकिर कुरेशी , गुड्डू पत्रकार .नकीम , प्रेमपाल कुशवाह , सभासद सकुंतला ,हर्षित पांडे, ओमप्रकाश ,संजय ठेकेदार समेत कई कॉलेजों के सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया कस्बा इंचार्ज दिनेश चौधरी मय फोर्स मौजूद रहे