सड़क बनी तालाब, स्थानीय निवासियों का जीना हुआ दुश्वार:
1 min read
सड़क बनी तालाब, स्थानीय निवासियों का जीना हुआ दुश्वार:
साइबर एक्सप्रेस // मण्डल प्रभारी आगरा
आगरा ब्लॉक बरौली अहीर के महुआ खेड़ा गांव में मुख्य मार्ग पर जल भराव होने से स्थानीय निवासियों का जीना दुश्वार हो रहा है घर की चौखट से बाहर कदम रखते ही जल भराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है घरों के सामने सड़क पर करीब दो-दो फीट पानी भरा हुआ है रोजमर्रा के कार्यों के लिए जलभराव संकट बना हुआ है पानी की सीलन से मकान भी जर्जर हो रहे हैं बच्चे और बुजुर्गों के बीमार होने का भय बना रहता है आसपास के कई गांव इसी मुख्य रास्ते से जुड़े हुए हैं स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से होकर निकलते हैं कई बार राहगीर चोटिल भी हुए हैं महिलाएं भी चोटिल हुई है स्थानीय निवासियों का कहना है कई बार प्रधान से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ भारतीय किसान यूनियन टिकेत के मंडल महासचिव सौरव यादव बताते हैं कि जल भराव की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है कई बार उच्च अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है उनका कहना है कि जल्द ही क्षेत्रीय लोग जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराएंगे यदि फिर भी समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रीय लोग धरने के लिए बाध्य होंगे !