सीएचसी पर दबंग ने किया अवैध कब्जा
1 min read
सीएचसी पर दबंग ने किया अवैध कब्जा
पूर्व में भी प्रशासन के द्वारा हटाया था कब्जा
योगीराज में भी दबंगई का खेल
फतेहाबाद। प्रेरणा कैंटीन के बावजूद दबंग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में रखा अवैध खोखा जिलाधिकारी से की शिकायत पूर्व में भी शिकायत पर प्रशासन ने उठाया था खोखा दबंग ने पुनः रखा।
प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जे माफियाओं की गुंडई को लगाम लगाने का काम किया है, लेकिन फतेहाबाद में सत्ता के संरक्षण में कुछ लोगों के द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं ऐसा ही मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद का है जहां पर माखन मल्ला पुत्र महेंद्र सिंह के द्वारा प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अवैध रूप से खोखा रख लिया है,जहां पूर्व में भी शिकायत के बावजूद उप जिलाधिकारी के द्वारा खोखा हटवाया गया था जिसके विरोध में माखन मल्ला के द्वारा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद व एक अन्य कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी जिसमें थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए माखन मल्ला के द्वारा रविवार को फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में खोखा रखकर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर प्रेरणा कैंटीन की संचालक रेखा शर्मा के द्वारा जिलाधिकारी आगरा से शिकायत की गई है, जहां रेखा शर्मा का कहना है कि ब्लॉक के द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर प्रेरणा कैंटीन के संचालन की जिम्मेदारी मुझे दी थी लेकिन माखन मल्ला दबंग गुंडा किस्म का आदमी है जो आए दिन मुझे धमकी देता है कि तेरी कैंटीन को हटवा दूंगा मुझे भय है कि मेरे साथ कहीं कोई अनहोनी ना कर दे जिसको लेकर जिलाधिकारी आगरा से शिकायत की है तथा शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिलकर शिकायत करेंगे।