उपजिलाधकारी ने टूरिस्ट गाइडों के साथ की संयुक्त बैठक , बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, एसीपी, थाना प्रभारी, सीए पुरात्व विभाग समेत कई अधिकारी रहे
1 min read
उपजिलाधकारी ने टूरिस्ट गाइडों के साथ की संयुक्त बैठक , बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, एसीपी, थाना प्रभारी, सीए पुरात्व विभाग समेत कई अधिकारी रहे
आगरा । पर्यटन विभाग की टूरिस्ट गुलिस्तां पार्किंग फतेहपुर सीकरी में में पर्यटन विभाग के गार्ड्स के बैठने को स्थान को लेकर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में होटल गुलिस्ता में एक मीटिंग हुई जिसमें पुरातत्व विभाग, पुलिस ,पर्यटन के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एस डी एम सचिन राजपूत ने गाइड व पुलिस से समस्या समाधान को लेकर बात कर रहे थे तभी थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया द्वारा पुरातत्व विभाग के गाइडो को भी पर्यटन विभाग की पार्किंग में बैठने की बात कही गई इससे मामला बिगड़ गया । पर्यटन विभाग के लाइसेंसी गाइड आदित्य फौजदार, अनुज मित्तल, योगेश शर्मा ,रितेश शुक्ला समेत अन्य का कहना था कि गुलिस्ता पार्किंग पर्यटन विभाग की है इसमें पर्यटन विभाग के ही गाइड कार्य कर सकते हैं । पुरातत्व विभाग के गार्ड्स के बैठने का स्थान स्मारकों की जोधाबाई बुकिंग दीवाने आम बुकिंग पर है इस पर कोतवाल द्वारा पुरातव विभाग के गाइड की पैरवी करने से बैठक बेनतीजा रही, गाइडों का आरोप है थाना प्रभारी द्वारा पर्यटन विभाग के कुछ गाइडो को माफिया जैसे कहने से माहौल गरमा गया। उप जिलाधिकारी ने 7 दिन के अंदर समाधान की बात कह कर बैठक बिना नतीजे के ही खत्म हो गई वहीं पर्यटन विभाग के गाइड आदित्य , अनुज , योगेश सहित अन्य ने उक्त मामले की पूरी जानकारी ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर व सांसद को दी है। रविवार को सांसद राजकुमार चाहर के पहुंचने पर गाइडों के द्वारा पूरा मामला उनके समक्ष रखा जाएगा । बैठक में प्रमुख रूप से एसीपी शेष मनी उपाध्याय , क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स,पुरातत्व विभाग के सीए दिलीप फौजदार, गुलिस्ता होटल के मैनेजर मुकुल गुप्ता ,थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया समेत कई मौजूद रहे।