Cybar Express

Newsportal

आगरा। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन को उड़ाने कि धमकी देने वाले आरोपी को आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

1 min read

आगरा। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन को उड़ाने कि धमकी देने वाले आरोपी को आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आगरा पुलिस ने आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से युवक की गिरफ्तारी राजस्थान के धौलपुर से की है

आगरा एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को RDX से उड़ाने की धमकी देने वाले का खुलासा हो गया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया की उसने अपना फर्जी ईमेल ID तैयार कर DG कंट्रोल को धमकी भरा ई-मेल भेजा था। उसके बाद उसने SHO को वॉट्सऐप पर भी मैसेज किया। पुलिस की जांच में करते हुए नंबर ट्रेस कर छात्र तक पहुंच गई। आरोपी छात्र राजस्थान के धौलपुर जिले का रहने वाला है। हर कोई छात्र कि इस हरकत से हैरान है कि आखिरी उसने ऐसा क्यों किया। बीती 30 जुलाई को DG कंट्रोल को ईमेल आईडी से एक मेल मिला। छात्र द्वारा भेजे गए इस मेल में लिखा था – आगरा एयरपोर्ट में 50 किलो RDX रखने वाला हूं आगरा कैंट रेलवे स्टेशन में भी इसके निशाने पर है अगर किसी पुलिस वाले में हिम्मत है तो रोक के दिखाए। पुलिस को चैलेंज देता हूं। तीन अगस्त 2024 को सीएम योगी आदित्यनाथ को भी चैलेंज करता हूं। सेव कर सकते हैं तो करके दिखाएं एयरपोर्ट और
करता हूं। सेव कर सकते हैं तो करके दिखाएं एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को। धमकी भरा मेल मिलने के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के आसपास के लॉज और होटल चेक किए गए। परिसर में भी चेकिंग की गई मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगाया। ईमेल भेजने वाला धौलपुर का छात्र निकला। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो उसके घर वाले चौंक गए। उन्हें बेटे की हरकत के बारे में पता नहीं था। आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूँछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी बहन को पड़ोस का लड़का सोशल मीडिया पर msg किया करता था। उसे सबक सिखाने के लिए आरोपी ने पहले उसका मोबाइल चोरी किया और उससे ईमेल आई डी बनाकर ये msg किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *