शमसाबाद। धिमिश्री के मोहल्ला चिक में दो सगे भाई बहन चिकन पॉक्स की चपेट में आ गए हैं। दोनों भाई बहन की चिकन पॉक्स की चपेट में आने से हालत नाजुक हो गई है। इस वायरस को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अभियान चलाना चाहिए।
चिकन पॉक्स नामक वायरस छूने से, साथ खाना खाने, एक दूसरे के कपड़े पहनने से फैलता है। धिमिश्री के पवन सविता की तीन साल की बेटी को चिकन पॉक्स करीब पांच दिन पहले हुआ था ठीक दो दिन बाद उसके बड़े बेटे करीब पांच साल को भी चिकन पॉक्स वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। दौनों भाई बहनों की वायरस से हालत नाजुक हो गई है। फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि धिमिश्री में दो बच्चों के शरीर पर दाने (फुडिया) होने की आज जानकारी मिली है। गांव में टीम भेजकर जांच करायी जायेगी और इलाज शुरू किया जाएगा।