फतेहाबाद पुलिस ने आधा घंटे में लापता मासूम को परिवार से मिलाया
1 min read
फतेहाबाद पुलिस ने आधा घंटे में लापता मासूम को परिवार से मिलाया
आगरा। थाना फतेहाबाद को मासूम बच्ची के लापता होने की खबर प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फतेहाबाद वीरेश पाल गिरी ने कई टीमों का गठन कर दिया। टीमें अलग-अलग एंगल से गुमशुदा बच्ची की तलाश में जुट गई, एक टीम फोटो लेकर बाजारों में दुकानदार व अन्य लोगों को दिखा कर पूछताछ कर रही दूसरी टीम सीसीटीवी कंगल्ले में लगी थी। मात्र आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद थाना फतेहाबाद पुलिस ने लापता बच्ची को मोहल्ला कानून गोयन सरस्वती इंटर कॉलेज के पास से सकुशल बरामद कर लिया पुलिस लापता मासूम बच्ची को थाने लेकर पहुंची। लापता बच्ची के मिलने की खबर पर उसके पारिवारिक लोग मौके पर पहुंचे इसके बाद पुलिस ने बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। आधा घंटे में बच्ची को सकुशल बरामद करने वाली उच्च को स्थानीय लोगों वाला पता बच्ची के परिवार के लोगों ने धन्यवाद दिया