विद्युत करंट से संविदा कर्मी की मौत, शव को रोड पर रखकर लगाया जाम
1 min read
विद्युत करंट से संविदा कर्मी की मौत, शव को रोड पर रखकर लगाया जाम
आगरा शमसाबाद। धिमिश्री के झारपुरा पर ट्यूबवेल पर काम कर रहे विद्युत संविदा कर्मी की पोल में करंट आने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया और लापरवाह विद्युत कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। सड़क पर जाम लगने से यातायात ठप हो गया सूचना पर शमसाबाद सर्किल का पुलिस फोर्स पहुंच गया।
धिमिश्री विद्युत उपखंड कार्यालय पर राजबहादुर पुत्र मूलचंद निवासी वांसवले संविदा कर्मी के पद पर तैनात था। बुधवार शाम को झारपुरा गांव के एक ट्यूबवेल का फ्यूज उड़ गया था किसान की शिकायत पर बिजली घर से शटडाउन लेकर संविदा कर्मी राजबहादुर ट्यूबवेल के फ्यूज को जोड़ने के लिए गया था। मृतक राज बहादुर किसान के ट्यूबवेल का फ्यूज जोड़ रहा था कि अचानक विद्युत पोल में करंट आ गया। विद्युत पोल में करंट आने से संविदा कर्मी राजबहादुर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। विद्युत करंट से संविदा कर्मी की मौत होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को धिमिश्री सब्जी मंडी के सामने शमसाबाद-फतेहाबाद रोड पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि विद्युत उपखंड कार्यालय धिमिश्री पर मौजूद विद्युत कर्मियों की लापरवाही के चलते संविदा कर्मी की मौत हुई है लापरवाह विद्युत कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाया गया। शमसाबाद-फतेहाबाद रोड पर जाम लगने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई।