श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट ने किया सामूहिक एकादशी उद्यापन
1 min read
श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट ने किया सामूहिक एकादशी उद्यापन
शमसाबाद। बुधवार को कस्बा में श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा सामूहिक एकादशी उद्यापन के कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के संयोजक पवन अग्रवाल ने बताया कि श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक एकादशी उधापन में 5 जोडों ने एकादशी उधापन किए। आचार्य श्री रघुवीर शास्त्री ने सभी को एकादशी की कथा सुनाई एवं पूजा हवन कराया। कार्यक्रम में कुजविहारी अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल सभासद , विनोद जादौन, सुभाष शर्मा, मेघश्याम गौड, राकेश अग्रवाल, रामविलास शर्मा, रामभजन कुशवाह, श्रीभगवान गुप्ता आदि उपस्थित रहे।