पुलिस की निगरानी में निकाला गया मोहर्रम का जुलूस, कर्बला पर दफनाये ताजिये
1 min read
पुलिस की निगरानी में निकाला गया मोहर्रम का जुलूस, कर्बला पर दफनाये ताजिये
शमसाबाद। कस्बे में मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। मोहर्रम पर मुस्लिम समाज ने खूबसूरत ताजिये बना कर तैयार किए थे। इब्ने हुसैन की याद में मोहर्रम का जुलूस कस्बे में भ्रमण कर हजरत अब्दुल्ला शाह कर्बला पर संपन्न कर सभी ताजियों को दफनाया गया। मोहर्रम पर मस्जिदों में इबादत कर गुनाहों से निजात पाने के लिए रो-रो कर दुआ मांगी गई। चेयरमैन ओमकरन अवनीश कांत गुप्ता ने ताजिये निकालने वाले मुख्य लोगों का साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही जुलूस पर पुष्प वर्षा भी की। मोहर्रम जुलूस को लेकर आला अधिकारी भी सतर्क रहे। पुलिस बल की तैनाती में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान अवनीश कांत गुप्त, ताज कुरैशी, अंसार पहलवान, अज्जू कुरैशी, आजाद कुरैशी, सुल्तान कुरैशी आदि मौजूद रहे।