उटांगन नदी पर रिसोर्ट स्वामी ने बनाया था अबैध पक्का पुल, प्रशासन द्वारा तोड़ने की कार्रवाई जारी
1 min read
उटांगन नदी पर रिसोर्ट स्वामी ने बनाया था अबैध पक्का पुल, प्रशासन द्वारा तोड़ने की कार्रवाई जारी
फतेहाबाद (आगरा): उटंगन नदी के पानी के प्रवाह के रुकने से किसानों को सिंचाई के लिए हुई थी परेशानी नदी किनारे करोड़ों रुपए के बजट से बनाया जा रहा निजी रिसोर्ट, चल रहा निर्माण कार्य बीते दिनों पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह भदावर एवं विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से की थी शिकायत जल शक्ति मंत्री ने उटंगन नदी पर पक्के पुल निर्माण के मामले में दिए थे जांच के आदेश विधायक और पूर्व मंत्री की शिकायत के बाद मामले में एनजीटी के संज्ञान के बाद प्रशासन ने जांच कर शुरू की कार्रवाई फतेहाबाद एवं बाह के संयुक्त प्रशासन द्वारा बुलडोजर द्वारा की जा रही कार्रवाई पुल तोड़ने के लिए पोकलेन और जेसीबी मशीनों का हो रहा प्रयोग,भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद फतेहाबाद ब्लॉक के सालूबाई के पास का मामला।।