Cybar Express

Newsportal

भाजपा प्रत्याशी से नाराजगी में फतेहाबाद विधानसभा में युवा नेता की मेहनत लाई रंग,

1 min read

भाजपा प्रत्याशी से नाराजगी में फतेहाबाद विधानसभा में युवा नेता की मेहनत लाई रंग,

सर्वाधिक मत दिलाकर चाहर का कराया राज तिलक, जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने लगतार दूसरी बार चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। हालांकि विरोधाभास में पहली जीत की अपेक्षा इसबार जीत के मतों में अंतर हुआ है, वैसे अंतर तो लाजिमी था। भाजपा ने अपने निवर्तमान सांसद को पुनः प्रत्याशी बना दिया था जिसके चलते भाजपा के अंदर खाने पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि प्रत्याशी का विरोध करने लगे और राजकुमार चाहर को चुनाव हराने तथा भाजपा को सबक सिखाने के लिए अंदर ही अंदर भाजपा मतदाताओं को इधर-उधर भटकाने में लग गए। फतेहाबाद विधानसभा में भाजपा के दिग्गजों व जनप्रतिनिधियों की प्रत्याशी से नाराजगी में युवा नेता ने संभाली भागडोर ने चाहर की नैया पार लगा दी और पुनः राज तिलक करा कर पार्टी की शान में चार चांद लगा दिए।
*चाहर को टिकट मिलते ही पार्टी के अंदर ही अंदर होने लगा था विरोध-* लोकसभा के चुनाव में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से एक दर्जन से अधिक भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी दावेदारी ठोकी थी। पार्टी नेतृत्व ने नए चेहरे को उम्मीदवार बनाने की बजाय राजकुमार चहर को दोबारा प्रत्याशी घोषित कर दिया। राजकुमार चाहर के प्रत्याशी बनते ही पार्टी के अंदर ही अंदर चाहर का विरोधाभास होने लगा और राजकुमार को चुनाव हराने के लिए निर्दलीय नामांकन कर दिया तो कहीं विपक्षी दल के प्रत्याशी से मिलकर अंदर खाने से मदद करने लगे।
*फतेहाबाद विधानसभा से दो दिग्गजों ने लोकसभा के लिए की थी दावेदारी-* फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए एक दर्जन से अधिक पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने दावेदारी की थी इनमें से दो बड़े चेहरे फतेहाबाद विधानसभा से भी शामिल थे। लेकिन टिकट न मिलने और पार्टी के इस फैसले से दोनों दिग्गज नाराज हो गए तथा चाहर को चुनाव ना जीतने के लिए क्षेत्र से अपनी सक्रियता कम कर दी। अपनी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी को हराने में लगे विभीषणों की चाल से वाकिफ होकर युवा नेता और हाल ही में फतेहाबाद विधानसभा से विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले शैलू जादौन ने भागदौड़ सम्भाल ली।
*भाजपा से नाराज क्षत्रियों के वोट कैसे दिलवाए भाजपा नेता शैलू जादौन ने-* भाजपा शासन काल में क्षत्रीय समाज के नेताओ के साथ हुए दुर्व्यवहार से देश भर का क्षत्रिय (ठाकुर) समाज नाराज हो गया था और लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार देने की ठान कर बैठ गया था। और देशभर में जिसका परिणाम भी आया। फतेहाबाद विधानसभा ठाकुर बाहुल क्षेत्र है और भाजपा के युवा नेता शैलू जादौन ठाकुर समाज से ताल्लुक रखते हैं। क्षेत्र की सर्व समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले युवा नेता शैलू जादौन एक बड़े काफिले के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को समझाया और क्षत्रिय समाज को मनाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट दिलवाने का काम किया। चाहर की जीत में मेंनभूमिका निभाने वाले युवा नेता ने दिग्गजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
भाजपा की जीत के जश्न में जिले के सभी जनप्रतिनिधी व पदाधिकारी सांसद राजकुमार चाहर के आवास पर पहुंच रहे हैं और चुनाव में अपनी भूमिका की तारीफों के पुल बाँध रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *