आरोपी 11 दिन तक डरा धमका कर करता रहा यौन शोषण
1 min read
आरोपी 11 दिन तक डरा धमका कर करता रहा यौन शोषण
घर वालों ने पीडि़त बच्ची को उल्टी पेट में दर्द से बड़ गई चिंता
संवादाता आगरा:–थाना डौकी क्षेत्र के गाँव की अपहरड पीडि़ता की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है,आज रविवार सांय को उल्टी पेट में दर्द से परेशान घर वालों ने पीडि़त बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराकर उपचार कराया, घरवालों व पीड़िता ने बताया कि 1 राजेश पुत्र दौलत राम, 2 हरिकांत पुत्र निहाल सिंह, 3 डौगी पुत्र कल्याण सिंह निवासी नीवरी द्वारा पीड़िता जब 13 मइ को साय सोच करने गई थी तभी तीनों लोगों ने पड़ित बच्ची को रुमाल सुंगाकर उठा कर ले गए,जब पड़ित बच्ची को कई घंटे बाद होश आया तो पाया दिल्ली की एक कमरे में बंद थी, जब पीड़ित ने दरिंदे आरोपी से घर जाने के लिए कहा तो उसे घर नहीं भेजा और 11 दिन तक कमरे में रखकर उसके साथ घिनौनी हरकत करता रहा इधर थाना डौकी पुलिस परिवार के लोगों के कहने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी तो आरोपी पीड़ित बच्ची को लगभग 10 12 दिन बाद बमरौली कटारा 24 मइ को दोपहर को छोड़कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया, पुलिस पर सूचना होते ही लड़की को थाना डौकी में लाया गया, जहां उसे मेडिकल के लिए आगरा भेजा गया , पीड़िता व पीड़िता के घर वालों से जानकारी के अनुसार बताया कि महिला कांस्टेबल ने मेडिकल कराने के लिए उसे रास्ते में ही डराया धमकाया, और कहा अगर तूने मेडिकल कराया तो तेरे घर वालों के खिलाफ उल्टी कार्रवाई होगी, इस तरह से पीड़ित बच्ची डरी सहमी होने के कारण मेडिकल से मना करवा दिया, लेकिन 19 दिन बाद जब पीड़ित बच्ची के पेट में दर्द उल्टी हुई तो घर वालों ने 108 नंबर सूचना एंबुलेंस को देखकर फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है घरवालों को चिंता है कि मेरी बच्ची के साथ दरिंदो की दरिंदगी की वजह से कोई अनहोनी घटित ना हो जाए,वहीं मेडिकल न होने की वजह से मेरी बच्ची की जान मुसीबत में है ,इसलिए मेडिकल होना जरूरी है, वही इंस्पेक्टर डॉकी से बातचीत करने पर बताया कि बच्ची को मेडिकल के लिए बुलाया जा रहा है ,और उसका मेडिकल कराया जाएगा, वहीं पीड़ित बच्ची के घर वालों ने बताया कि आरोपियों पर कार्यवाही न होने की वजह से तीनों आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और तीनों आरोपी 1 राजेश पुत्र दौलत राम, 2 हरिकांत पुत्र निहाल सिंह, 3 डौगी पुत्र कल्याण सिंह निवासी नीवरी द्वारा पीड़िता और पीड़िता के घर वालों को को डरा धमका रहे हैं व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, वही पीड़िता डरी सहमी हुई है और न्याय की गुहार लगाई रही है l