पैसे देते रहो लकड़ी काटते रहो वन दरोगा का ऑडियो हुआ वायरल
1 min read
पैसे देते रहो लकड़ी काटते रहो वन दरोगा का ऑडियो हुआ वायरल
फतेहाबाद। आगरा की तहसीलफतेहाबाद में वनरक्षक दरोगा व वन कटान माफिया की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें थाना क्षेत्र में लकड़ी काटने को लेकर पैसे की बातचीत की गई है।
वनरक्षक दरोगा मायाराम के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर बातचीत हुई है पिछले काफी समय से वन माफिया फतेहाबाद सर्कल के क्षेत्र में सक्रिय हैं बड़े पैमाने पर लकड़ी का कटान इनके द्वारा किया जा रहा है। पूर्व में शमशाबाद ब्लॉक में कुछ दिन पूर्व तीन नीम के हरे पेड़ काटे गए जिसकी सूचना संबंधित अधिकारी से प्राप्त कराई गई लेकिन वन विभाग की लापरवाही उक्त प्रकरण में देखने को मिली। पैसे की लेनदेन को लेकर समझौता कर लकड़ी को उठवा दिया। वनरक्षक मायाराम द्वारा लकड़ी काटने को लेकर वन माफिया से आरा मशीन वाजिदपुर से3000 रुपए प्राप्त किए गए। फतेहाबाद वन विभाग की भ्रष्टता का ऑडियो वन माफिया द्वारा वायरल किया गया है देखने वाली बात होगी कि उक्त प्रकरण में संबंधित अधिकारी भ्रष्ट वनरक्षक पर क्या कार्यवाही करते हैं।