पुण्यतिथि पर बालेश्वर लाल जी को किया याद, किए श्रद्धा सुमन अर्पित
1 min read
पुण्यतिथि पर बालेश्वर लाल जी को किया याद, किए श्रद्धा सुमन अर्पित
फतेहपुर सीकरी । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 37 में पुण्यतिथि फतेहपुर सीकरी बड़ी बगीची समीप ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यालय पर मनाई गई। जहां ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों ने पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए । पुण्यतिथि के दौरान प्रमुख रूप से मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी ,जिलाअध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर ,संरक्षक राजेंद्र शुक्ला ,जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ,शमीम सिद्दीकी ,कमल बिहार मुखिया ने संयुक्त रूप से उनके चित्र पर पुष्प व फूल माला चढ़ाकर बालेश्वर लाल जी नमन किया, इस दौरान मुख्य वक्ता शंकर देव तिवारी ने कहा कि बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण पत्रकारों के हितों व सम्मान के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया , उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारों को आने वाली कठिनाइयों, कुछ नेताओं और कुछ पुलिस के अधिकारियों के उत्पीड़न से पत्रकारों का सम्मान सुरक्षित हो इसके लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना की । जिलाअध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर ने कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। संरक्षक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि अपनी लेखनी के द्वारा हम पीड़ित व शोषितों को न्याय दिला सकें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष प्रमेंद्र फौजदार ने किया इस दौरान प्रमुख रूप से अशोक शर्मा ,प्रमोद सिंघल, प्रमोद पाठक ,नीरज शुक्ला, गुड्डू कुरेशी ,दिलशाद समीर, राजवीर फौजदार ,राजकुमार ,राजेश चाहर , धीरज सिंघल ,जीते ठाकुर ,अजय सिंह , राहुल आमीन, अली कुरेशी समेत कई पत्रकार मौजूद रहे ।