चोरी लूट वअन्य अपराध की न खरीदे सामग्री कबाड़ियों को दिलाई शपथ।
1 min read
चोरी लूट वअन्य अपराध की न खरीदे सामग्री कबाड़ियों को दिलाई शपथ।
फतेहपुर सीकरी। पुलिस आयुक्त महोदय के आदेश के अनुसार थाना क्षेत्र सीकरी में समस्त कबाड़ियों को मंगलवार दोपहर को थाने पर बुलाया गया थाने बुलाकर उनका नाम पता रजिस्टर में अंकित किया गया तथा उन्हें किसी भी प्रकार की चोरी लूट व अन्य अपराध से संबंधित सामान ना खरीदने के संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार ने थाना सीकरी परिसर में हिदायत दी और शपथ दिलाई गई तथा अवगत कराया गया कि अगर इस तरह की कोई भी घटना संज्ञा में आती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें