भीषण गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत से निजात दिला रहे पूर्व चेयरमैन के टैंकर
1 min read
भीषण गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत से निजात दिला रहे पूर्व चेयरमैन के टैंकर
खेरागढ़। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, वहीं भीषण गर्मी में खेरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में पानी की किल्लत से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। वहीं खेरागढ़ के पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गर्ग अन्नी ने इस हालात से निजात दिलाने के लिए पूर्व की भांति लोगों की परेशानी के मद्देनजर अपने निजी टैंकरों द्वारा गली मोहल्ले में पानी की सप्लाई दिलवा रहे हैं, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को पानी की किल्लत से निजात और राहत मिल सके। वहीं इस दौरान पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गर्ग अन्नी ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का हमेशा ख्याल रखा है और अन्य लोगों को पानी की ज़रूरत होती है तो उनको भी पानी की सप्लाई भेजते हैं। वहीं लोगों ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गर्ग अन्नी की भूरि भूरि प्रसंशा की है।