Cybar Express

Newsportal

पीड़ित परिवार पर दवाब के लिए आरोपियों ने फंसाने के लिए दिलाई एससी- एक्ट की तहरीर, मामला फर्जी

1 min read

पीड़ित परिवार पर दवाब के लिए आरोपियों ने फंसाने के लिए दिलाई एससी- एक्ट की तहरीर, मामला फर्जी

इंस्पेक्टर पवन सैनी ईमानदारी, निष्पक्षता से कर रहे थे जांच, पुलिस के सामने मजदूर ने बताई सच्चाई

पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बे बाजार के अम्बेडकर चौराहे पर चल रहे दुकान निर्माण में गलत दीवाल लगाने का विरोध करने पर दबंगों ने भाइयों की हत्या कर दीवार में चुनवाने की धमकी देने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था। पीड़ित पक्ष की तहरीर व साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने 3 नामजद 1 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। मुकदमे के बाद दबंग बौखला गए हैं। पीड़ित को फंसाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट, लूट, 5 लाख की डिमांड, छेड़खानी की तहरीर, एससी- एक्ट की तहरीर देकर पीड़ित को फंसाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने फर्जी मुकदमा लिखने से मना करने पर पुलिस के खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित की जा रही है। एससी एक्ट की तहरीर के मामले जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो मामला पूरा फर्जी निकला। पैसे के दम पर दबंग कोई भी पीड़ित के साथ घटना घटित कर सकते है। पीड़ित ने अधिकारियों को लिखित- पत्र देकर अवगत कराया है।

एससी एक्ट की तहरीर के मामले में मंगलवार को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए मजदूरी करने वाले एक युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मुझसे कहां गया कि सचिन पक्ष ने आपके खिलाफ कार्रवाई कर दी है। दूसरे पक्ष ने कहा मैं कोई कार्रवाई नहीं होने दूंगा। यह झांसा देकर मुझसे एक कोरे कागज पर साइन, एक लिखे हुए कागज पर साइन सभी मजदूरो से साइन करवा लिए थे। जब सुबह उठकर देखा तो एक अखबार में मकान बना रहे मजदूरों को दुकानदार ने दी जाति सूचक शब्द की गालियां देते हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी सहित अन्य बातें लिखी गई। ऐसी एक्ट की तहरीर थाना पिनाहट में दी गई है। इसकी मुझे जानकारी एक समाचार पत्र के माध्यम से हुई। मेरा किसी से कोई विवाद नहीं हुआ है, ना में कोई कार्रवाई करना चाहता हूं। इनके आपसी विवाद में मुझे ढाल बनाकर मैं अनपढ़ होने के कारण मुझे झूठे साइन करवाए गए है। मैं मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा हूं। मुझे किसी भी पक्ष से कोई लेना देना नहीं है। मैंने जल्द जल्दबाजी में आकर साइन कर दिए थे। पर मुझे इस तहरीर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए मजदूरों को भरोसा दिलाया कि आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जो लोग दबंग हैं सिर्फ उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। कस्बे में व्यापारी में यह खबर मिली तो व्यापारी का भी खुश हुए और पुलिस की काफी प्रशंसा की. एससी एक्ट का फर्जी मुकदमा दर्ज होने से पीड़ित बच गया।

कुछ दिनों से पिनाहट क्षेत्र में कुछ लोग पुलिस को फर्जी तहरीरे दिलवाकर पुलिस को परेशान कर रहे हैं, पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। तो पुलिस को धमकाते हुए खबरें प्रकाशित करा देते हैं। जिससे पुलिस भी परेशान है।

थाना पिनाहट के इंस्पेक्टर पवन सैनी काफी सुलझे ईमानदार व्यक्ति हैं। क्षेत्र में हुए मामलों में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करते हैं। लेकिन कुछ लोगों को यह उनकी ईमानदारी और निष्पक्षता हजम नहीं हो रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *