Cybar Express

Newsportal

एक बेकाबू घोड़े ने ताजमहल की सुरक्षा को तोड़ दिया भागते हुए पश्चिमी गेट तक पहुंच गया

1 min read

एक बेकाबू घोड़े ने ताजमहल की सुरक्षा को तोड़ दिया भागते हुए पश्चिमी गेट तक पहुंच गया

 

आगरा में एक बेकाबू घोड़े ने ताजमहल की सुरक्षा को तोड़ दिया। ताज की सुरक्षा में लगी बैरियर को गिराते हुए घोड़ा भागते हुए पश्चिमी गेट तक पहुंच गया। भागते घोड़े को देखकर पश्चिमी गेट पर खड़े पर्यटकों में भागदोड़ मच गई। घोड़ा मालिक ने बड़ी मशक्कतों के बाद घोड़े को पकड़ा।

घटना शनिवार दोपहर की है। शादी में जाने के लिए तैयार घोड़ा अचानक से बेकाबू हो गया। घोड़े ने पश्चिमी गेट के अमरूद का टीला से दौड़ शुरू की। इस दौरान रास्ते में लगाए गए पुलिस के बैरियर भी गिरा दिए। पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई। रास्ते में लगे सभी सुरक्षाकर्मी सिर्फ देखते रहे। किसी ने भी घोड़े को रोकने की कोशिश नहीं की।

ताजमहल के पास दुकान लगाने वाले देवराज ने बताया कि घोड़ा भागते हुए आया। पहले वो रेलिंग में टकराया। फिर उसने बैरियर गिरा दिए। बैरियर गिराने के बाद उसने ताजमहल की तरफ भागना शुरू कर दिया।

पर्यटक ने पकड़ी लगाम

भागता हुआ घोड़ा जैसे ही पश्चिमी गेट पर पहुंचा, वहां खड़े एक पर्यटक ने एकदम से उसकी लगाम पकड़ ली। लगाम पकड़ते ही घोड़ा रुक गया। तभी पीछे से आते घोड़ा मालिक राकेश ने घोड़े की लगाम अपने हाथ में ले ली। राकेश अपने घोड़े को लेकर वहां से चला गया। एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। जांच की जाएगी कि ताजमहल के गेट तक घोड़ा कैसे पहुंच गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *