राष्ट्रीय आय एवं योग्यता की परीक्षा में दो छात्रों ने मारी बाजी
1 min read
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता की परीक्षा में दो छात्रों ने मारी बाजी
शमसाबाद। धिमिश्री स्थित डीएवी इंटर कॉलेज की दो छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में बाजी मार ली है। उत्तीर्ण छात्राओं को सरकार द्वारा प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। डीएवी इंटर कॉलेज धिमिश्री के प्रधानाध्यापक रामनाथ तिवारी ने बताया कि फरवरी माह में आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में कक्षा 8 की विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। परीक्षा में नंदिनी शर्मा पुत्री सुशील शर्मा व रानी कुमारी पुत्री वीरेंद्र सिंह का चयन हुआ है। चयनित छात्राओं को प्रतिमाह लगातार चार वर्ष एक हजार रुपये की सहायता राशि छात्रवृत्ति के रूप में सरकार द्वारा दी जाएगी। प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन करने वाली दोनों छात्राओं का फूल मालाओं से विद्यालय प्रांगण में सम्मान किया गया।