Cybar Express

Newsportal

अछनेरा में 51 हजार रुपये की कुश्ती बराबरी पर छूटी, रोमांचक रहा दंगल

1 min read

अछनेरा में 51 हजार रुपये की कुश्ती बराबरी पर छूटी, रोमांचक रहा दंगल

कागारौल/आगरा । अछनेरा के गांव बबरौद में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती दंगल का आयोजन धूमधाम से किया गया। दंगल संयोजक प्रधान राजेश शर्मा ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कुश्ती दंगल का शुभारंभ कराया। इस दंगल में आसपास के क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने भाग लिया। इस कुश्ती दंगल में कुल 150 जोड़ी कुश्तियां लड़ी गईं, जिसमें 32 बड़ी कुश्तियां शामिल थीं। इनमें से सबसे रोमांचक कुश्ती रही रामेश्वर पहलवान हाथरस और गोविंदा पहलवान बसैया सांधन के बीच, जो 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि के लिए लड़ी गई। यह कुश्ती बराबरी पर छूटी, जिससे दर्शक उत्साहित हो गए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि कुश्ती हमारी सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने गांवों में अखाड़े बनाकर कुश्ती को बढ़ावा दें। इस कुश्ती दंगल में 100 रुपये से लेकर 51 हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि वाली कुश्तियां आयोजित की गईं।दंगल में राजनेताओं ने भी भागीदारी दिखाई और दान दिया है ,इसमें विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे राकेश चौधरी ने₹25000 दंगल कमेटी के लिए सांसद राजकुमार के छोटे भाई प्रमोद चाहर ने₹21000 और गठबंधन प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने 5100 दिए,इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष छुट्टन प्रधान,,नवाब सिंह प्रधान,वीर सिंह नेता,बालवंत सिंह,हरी सिंह ,बच्चू नंबरदार,भीमा नंबरदार,लक्ष्मण नेता,बाबू डीलर,मोहनसिंह वकील, नाहर सिंह ठाकुर,नत्थो भगत,राजू पंडित,जगदीश पंडित,हरिओम पंडित आदि रहे।साथ ही दंगल में प्रमुख व्यवस्थाएं घनश्याम पहलवान व, वीके ठाकुर रहे। कुश्ती दंगल दर्शकों के लिए बहुत ही रोमांचक रहा और उन्होंने पहलवानों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *