हनुमान जयंती शोभायात्रा गूंजे जय-जय सियाराम के नारे , स्वरूपों का बाजार में पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत
1 min read
हनुमान जयंती शोभायात्रा गूंजे जय-जय सियाराम के नारे , स्वरूपों का बाजार में पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत
आगरा । फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तेहरा दरवाजा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से बुधवार शाम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति विशाल हनुमान जयंती शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में बजरंग बली के भक्त हाथों में केसरिया पताका लिए शामिल हुए ,जय जय सियाराम के नारों गूंजते रहे। विशाल हनुमान जयंती शोभायात्र की शुरुआत श्री राम ,सीता ,लक्ष्मण व बजरंगबली के स्वरूप की आरती उतार कर मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंद जी , सन्तोष खिरवार, प्रांत संगठन मंत्री विहिप राजेश कुमार ,प्रांत संयोजक बजरंग दल दिग्विजय नाथ ,प्रांत सह मंत्री राकेश ने संयुक्त रूप से की , विशाल झंडा संकीर्तन शोभायात्रा में सैकड़ो की तादाद में बजरंगबली के भक्त हाथों में केसरिया पताका लिए हुए शामिल हुए जयंती शोभायात्रा जय श्री हनुमान मंदिर तेहरा दरवाजा से शुरू होकर कस्बा की चूड़ी बाजार , मैन बाजार ,सराफा बाजार, घंटाघर, बस स्टैंड होते हुए संघ स्थल सन्तोष नगर पर पहुंची जहां की स्वरूपों की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया किया साथ की अतिथियों का भगवान राम की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। मार्ग में स्थान स्थान पर समाजसेवी लोगों सरवत, ठंडआई व मीठे पानी की प्याऊ लगाई । इस दौरान प्रमुख रूप से जयंती शोभायात्रा के आयोजक विश्व हिंदू परिषद पूर्व जिलाअध्यक्ष आदित्य फौजदार ,बजरंग दल के विभाग संयोजक यदुवीर माहुरा , हरिओम मंगल , अनुज मित्तल , सुरेश चौधरी , जिला संयोजक आर के इंदौलिया , पूर्व चेयरमैन टीसी मित्तल, ओमप्रकाश कुशवाह, सुमित फौजदार, महावीर वर्मा समेत बजरंग बली बने नितिन गर्ग , राम के स्वरूप में आराध्या फौजदार ,सीता के में वंदिता, लक्ष्मण मोना मंगल व बाल हनुमान के स्वरूप में पाखी समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया, कस्बा इंचार्ज दिनेश चौधरी भारी पुलिस फोर्स सहित मौजूद रहे।