वृंदावन में सांसद हेमा मालिनी ने BMW कार पर सवार होकर किया रोड शो
1 min read
वृंदावन में सांसद हेमा मालिनी ने BMW कार पर सवार होकर किया रोड शो
मथुरा में भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी रोड शो कर रही है। वृंदावन की सड़कों पर रोड शो करने की निकली हेमा मालिनी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। नगर के रंग जी चौराहे से शुरू हुआ रोड शो शहर के विभिन्न रोड से होते हुए गांधी पार्क पर पूरा होगा। रोड शो में उमड़ी भीड़ को देख हेमा मालिनी उत्साहित नजर आई। मंगलवार की शाम को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी रोड शो पर निकली बीएमडब्ल्यू गाड़ी के साल रूप से बाहर निकाल कर हेमा मालिनी लोगों का हाथ हिलाकर अभिनंदन करती नजर आई इस दौरान उन्होंने हाथों में चुनाव कमल का फूल ले रखा था।
भाजपा प्रत्याशी का रोड शो रंगजी चौराहा चुंगी से शुरू हुआ। यहां वृंदावन भाजपा के अध्यक्ष विनीत शर्मा ने उनका कमल का फूल देकर स्वागत किया। इसके बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े रोड शो अनाज मंडी,सराफा बाजार,शक्कर सिंधी, किशोरपुरा, गांधीनगर, विद्यापीठ चौराहे,बांके बिहारी रोड,अटखंबा, बनखंडी, लोई बाजार, राधारमन जी, रंग जी मंदिर होता हुआ गांधी पार्क पहुंचेगी। करीब 5 किलोमीटर के रोड शो में हेमा मालिनी वृंदावन के मतदाताओं से मतदान की अपील कर रही है।