धूमधाम से निकाली भव्य हनुमान जयंती शोभायात्रा
1 min read
धूमधाम से निकाली भव्य हनुमान जयंती शोभायात्रा
कागारौल/आगरा । फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगर सीकरी हिस्सा चार में हर वर्ष की भांति भव्य दिव्य हनुमान जयंती शोभायात्रा धूमधाम से निकाली, शोभायात्रा के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुखपति गुड्डू चाहर ने राम सीता वह श्री हनुमान जी के स्वरूपों की आरती उतार कर शोभायात्रा की शुरुआत कराई। हनुमान जयंती शोभायात्रा नगर सीकरी चार हनुमान बड़ी बगीची मन्दिर से परिक्रमा मार्ग यात्रा होते हुए प्रमुख मार्गों पर होते हुए निकाली , ग्रामीणों ने मार्ग में भव्य स्वागत कर फूल बरसाए ,एक दर्जन से ज्यादा झांकियां सुशोभित रही । राम सीता लक्ष्मण ,हनुमान जी ,भोले पार्वती, राधा कृष्ण ,भारत माता ,बाल्मिक लव कुश, शेरो वाली देवी अन्य झांकियां मनमोहक रही । हनुमान जयंती शोभायात्रा आयोजक संतोष कुमार धनगर सेवा समिति अध्यक्ष,डॉक्टर प्रमोद कुमार गोला ,अनिल वर्मा ,प्रवीण शर्मा ,सुनील शर्मा ,यशपालराजपूत ,गोपाल शर्मा ,मिथुनराजपूत ,गगन ,डा भरत सिंह प्रधान ,दिवाकर शर्मा ,दीपेंद्र गर्ग ,भूपेंद्र राजपुत, वीरेंद्र कुशवाहा ,उमाकांत डागुर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।