मथुरा गोवर्धन से भरतपुर जा रही बस में लगी आग
1 min read
मथुरा गोवर्धन से भरतपुर जा रही बस में लगी आग
थाना गोवर्धन क्षेत्र में शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई। बस में आग बड़ा रूप लेती उससे पहले ही गांव वालों ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रविवार दोपहर को भारत ट्रेवल्स की बस मथुरा से गोवर्धन से यात्रियों को लेकर राजस्थान के भरतपुर जा रही थी। बस जैसे ही सौंख रोड पर पहुंची कि तभी इसके बैटरी बॉक्स के पास से धुआं निकलता दिखाई दिया। जिसे देख चीख पुकार मच गई। भारत ट्रेवल्स की बस संख्या UP 85 AT 4249 में से जैसे ही बैटरी बॉक्स से निकल रहे धुंए पर ग्रामीण की नजर पड़ी। उन्होंने शोर मचाकर बस को रुकवाया। इसके बाद बस में सवार 50 यात्रियों को जल्द से जल्द बस से सकुशल निकाला। यात्रियों के निकलते ही बस में से आग की लपटें निकलने लगी।
बस में आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल की टीम को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।