उपद्रव कर आतंक फैलने वाले युवक से वृंदावन पुलिस की हुई मुठभेड़
1 min read
उपद्रव कर आतंक फैलने वाले युवक से वृंदावन पुलिस की हुई मुठभेड़
मथुरा के वृंदावन में स्थित काशीराम कॉलोनी में वहां रहने वाले लोगों के लिए आतंक और परेशानी का सबब बने युवक की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। वृंदावन की काशीराम कॉलोनी में 28 मार्च को देवी जागरण का आयोजन किया गया था। यहां देवी जागरण के दौरान राजू और सोहेल में विवाद हो गया। इस दौरान सोहेल को लगा कि उसका रुतबा काम हो रहा है। जिसके बाद सोहेल चाकू ले आया और उसने राजू उसकी पत्नी पूजा और एक अन्य महिला कविता पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं सोहेल ने राजू के मामा बीरबल को तीन मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस मामले में राजू ने अपने और परिवार के ऊपर हुए हमले की रिपोर्ट वृंदावन कोतवाली में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से सोहेल फरार हो गया। वहीं राजू उसकी पत्नी पूजा मां बीरबल और कविता को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वारदात को हुए 24 दिन हो चुके हैं लेकिन बीरबल की हालत अभी भी स्थिर नहीं हुई।
कॉलोनी में आतंक जमाने के लिए चाकू से हमला और छत से व्यक्ति को फेंक देने के मामले में पुलिस सोहेल की तलाश कर रही थी। जबकि मुकदमे में नामजद उसकी पत्नी और एक अन्य महिला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। शनिवार दिन रात पुलिस से बचते हुए घूम रहा। सोहेल मंडी चौराहे के समीप खाली पड़े प्लॉट में अपने दोस्तों के साथ नशा कर रहा था। इसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मंडी चौराहे के समीप काशीराम कॉलोनी को जाने वाले रोड पर पहुंची तो उसके दोस्त तो मौके से भाग गए जबकि सोहन ने अपने पास मौजूद तमंचा से पुलिस और फायर कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसके कारण सोहेल के पैर में गोली लग गई। और वह घायल हो गया। पुलिस ने सोहेल को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। सोहेल पर वृंदावन कोतवाली में चोरी, चोरी का सामान खरीदना। हत्या का प्रयास उपद्रव करने के मुकदमे दर्ज है। सोहेल के पास से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस बरामद किया।