Cybar Express

Newsportal

जन्मकल्याणक पर पूरा आगरा नगर हुआ भगवान महावीरमय

1 min read

जन्मकल्याणक पर पूरा आगरा नगर हुआ भगवान महावीरमय

-श्री 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक की निकली भव्य व विशाल शोभायात्रा

आगरा। आगरा नगर में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव एवं रथोत्सव जैन समाज की प्राचीनतम प्रतिनिधि संस्था आगरा दिगम्बर जैन परिषद के तत्वाधान में पूज्य मुनी श्री शिवानंद जी महाराज एवं प्रशमानंद जी महाराज, पूज्य उपाध्याय मुनी श्री विहसंत सागर जी महाराज एवं विश्व सम्य सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत द्वितीय दिन आज श्री 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक की भव्य शोभायात्रा से पूरा आगरा नगर भक्तिमय व केशरियामय हो गया। यह नजारा था भगवान महावीर जयन्ती की भव्य शोभायात्रा का। भगवान महावीर की जन्मकल्याणक की विशाल रथयात्रा 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस से आरम्भ हुयी। शुभारम्भ नवीन जैन राज्यसभा सांसद, प्रदीप जैन पी.एन.सी., परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, अर्थमंत्री राकेश जैन परदे वाले द्वारा भगवान महावीर की आरती उतारकर किया गया एवं शोभायात्रा को राज्यसभा सासंद नवीन जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया गया। डॉ विमलेश जैन, पुष्पेंद्र जैन, विधायक चौधरी बाबूलाल, मनोज जैन पोद्दार, राजीव जैन पोद्दार, अनन्त जैन, अशोक जैन पूर्व उपनगर प्रमुख, मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू, निर्मल मोट्या, पुष्पेन्द्र जैन, प्रवीण जैन नेताजी, राहुल जैन, अनिल जैन रहीस, सतीश चन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, सुशील जैन, राकेश जैन पार्षद, अंकुश जैन, चौधरी तपेश जैन आदि का जयपुर हाउस जैन समाज द्वारा साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन द्वारा किया गया।
शोभायात्रा में तीन दर्जन से अधिक झाँकियां, ग्यारह बग्गियाँ, पांच रथ, नो बैण्ड, चौबीस घोड़े शामिल थे। भगवान महावीर के जीवन पर आधारित झाँकियों में सौधर्म इन्द्र द्वारा पाण्डुक शिला पर बालक वर्धमान का अभिषेक, माता के सोलह सपने, कमठ का उपसर्ग, भगवान महावीर का जन्म कल्याणक, महावीर का वैराग्य, नमोकार मंत्र की महिमा, टीले का अतिशय, बेटी बचाओ- चंद्रयान बेटी पढ़ाओ के द्वारा सामाजिक संदेश की झाँकी, जल संरक्षण व जल बचाओ, इटावा की नाचने वाली घोड़ी, महावीर जन्म कल्याण शोभायात्रा का मुख्य आर्कषण महावीर स्वामी बालक वर्धमान का पालना जिसको कि भक्त लोग वर्धमान बालक को पालना झुलाकर अपने आपको पुण्यशाली महसूस कर रहे थे, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जी व कृत्रिम हाथी रथ की झाँकी जिस पर सौधर्म इन्द्र विराजमान थे। प्रथम रथ पर माँ जिनवाणी विराजमान थी द्वितीय ऐरावत हाथियों के द्वारा सुशोभित रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा विद्यमान थी। जगह-जगह आरती उतारकर व पुष्प वर्षा की गयी। फुब्बारा चौराहे पर सलीम मोहम्मद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने पदाधिकारीयों का शाल पहनकर वह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में महिलायें अपने मण्डल की पोशाकों में केशरिया चुनरी, लाल चुनरी एवं राजस्थानी परिधान में मुख्य रथ के आगे डाण्डियाँ नृत्य करती हुयी चल रही थी व पुरूष श्वेत वस्त्र धारण कर केशरिया दुपट्टा व सिर पर पगड़ियाँ लगाकर भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए वातावरण को गुजायँमान कर रहे थे। कलशाभिषेक पश्चात् श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन महासभा द्वारा वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में रथयात्रा का संचालन दीपक जैन, सुबोध जैन, अरविंद जैन, सिद्धार्थ जैन, नीरज जैन बॉबी, दीपक आदि द्वारा संभाली गयी। मुख्य पण्डाल में युवा मण्डल एवं महिला मण्डल द्वारा 1008 दीपकों द्वारा भगवान महावीर की संगीतमयी आरती की गयी। रात्रि 9:00 बजे से महिला मण्डलों द्वारा भक्तिमय संगीत नृत्य पालन हारे का पालना कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें एक से बढ़‌कर एक प्रस्तुतियां दी गयी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *