Cybar Express

Newsportal

भगवान महावीर स्वामी रथयात्रा का जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक संदेश जैन के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

1 min read

भगवान महावीर स्वामी रथयात्रा का जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक संदेश जैन के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

आगरा। श्वेतांबर और दिगंबर जैन समाज में दिखा प्रेम और सद्भाव, एकता के जले दीप और जगमगायें समरसता के मोती। अवसर था श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जयपुर हाउस से तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई रथ यात्रा के स्वागत का। रविवार को विशाल रथ यात्रा का जैन सोशल ग्रुप आगरा के अध्यक्ष सीए आशीष जैन के निवास पर जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष संदेश कुमार जैन के नेतृत्व में भाव भीना स्वागत किया गया। श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रभु महावीर की आरती सामूहिक रूप से उतारी गई। अंगूठे के छाप से माथे पर टीका, गले में भगवान महावीर स्वामी का प्रतीकात्मक चिन्ह पहना कर पदाधिकारीयों का बहुमान किया। जिसमें जैन सोशल ग्रुप के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नेशनल चैंबर के नव निर्वाचित अध्यक्ष अतुल गुप्ता व उनकी टीम का भी स्वागत किया गया।
संस्थापक संदेश कुमार जैन ने बताया कि यह परंपरा वर्षो पहले पूज्य राष्ट्रसंत कवि अमर मुनि जी महाराज साहब व पूज्य संत विद्यानंद जी महाराज साहब के आशीर्वाद से प्रारंभ हुई थी बीच में इसे आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज साहब से भी आशीर्वाद मिला और अब देश की प्रमुख गैर सरकारी संस्था जैन सोशल ग्रुप आगरा जिसमें की विभिन्न पंथो के जैन अनुयाई जुड़कर एकता और सोहार्द का प्रयास कर रहे हैं। चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की जैन समाज का बहुत गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। देश में जब-जब भी कोई प्राकृतिक आपदा या जरूरत महसूस हुई है तो जैन समाज ने हमेशा आगे बढ़कर तन मन धन से सहयोग किया है।
अध्यक्ष सीए आशीष जैन ने बताया कि आज महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में प्रातः नवकार मंत्र का जाप रखा गया जिसमें भी बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं द्वारा हिस्सा लिया गया। उपस्थित लोगों में जिनेंद्र कुमार जैन, निखिल जैन, प्रतीक जैन, आलोक जैन, नितिन जैन, संजय जैन, अतिन जैन, राहुल जैन, संजीव जैन, संगीता सकलेचा, आंचल जैन, सरिता जैन, सपना जैन, भावना जैन, शिल्पी जैन, श्वेता जैन, वर्षा जैन आदि प्रमुख थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *