जनहित ने भीषण गर्मी में पक्षियों के बचाव हेतु लटकाए दाने और पानी के सकोरे
1 min read
जनहित ने भीषण गर्मी में पक्षियों के बचाव हेतु लटकाए दाने और पानी के सकोरे
आगरा। जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा भीषण गर्मी से बचाव हेतु पक्षियों के लिए सकोरा अभियान चलाया गया, अभियान को लेकर गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए दो दर्जन से अधिक स्थानों पर दाना और पानी के सकोरे लटकाए गए साथ ही साथ वेस्ट बोतल को काटकर भी उपयोग में लाया गया। जनहित सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापिका / महासचिव सोनी त्रिपाठी ने बताया कि हमारी पाठशाला के परिसर सहित आसपास के स्थानों पर पहुंचकर पक्षियों की भूख, प्यास मिटाने के लिए सकोरे बनाकर पेड़ों पर लटकाए हैं।
इस दौरान विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया गया कि प्रतिदिन इन सकोरों में दाना-पानी आवश्यक रूप से भरना है, जिससे यह संकल्प पूरा हो सके। इस संकल्प को पूरा करने की जिम्मेदारी सभी ने प्रतिदिन दाना पानी भरने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जनहित सामाजिक सेवा संस्थान की संस्थापिका/ महासचिव सोनी त्रिपाठी, संरक्षक किरन कुमार, स्वयंसेवक हिरदेश शर्मा, शिवम सारस्वत पाठशाला के विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।