श्री महादेव इंटर कॉलेज टीकतपुरा डौकी में टॉप आई इंटर की छात्रा भारती व हाईस्कूल की छात्रा राधिका और रौनक तोमर
1 min read
श्री महादेव इंटर कॉलेज टीकतपुरा डौकी में टॉप आई इंटर की छात्रा भारती व हाईस्कूल की छात्रा राधिका और रौनक तोमर
(डौकी)।कस्बा डौकी के श्री महादेव इंटर कॉलेज मे2024 की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा मैं कक्षा 12वीं की छात्रा भारती ने 94•4%प्रतिशत इंटर मे अंक हासिल कर स्कूल मे पहला स्थान मिला और छात्र पुष्पेद्र ने इंटर मे 90% प्रतिशत ने दूसरा स्थान मिला और कक्षा 10वीं की छात्रा राधिका ने 94.66 %प्रतिशत हाईस्कूल मे अंक हासिल कर पहला स्थान स्कूल मे मिला और रौनक ने 93% प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल मे दूसरा स्थान मिला व 92•5%प्रतिशत अनिरुद्द ने हाईस्कूल मे अंक हासिल कर तीसरा स्थान मिला श्री महादेव इंटर कॉलेज टीकत पुरा डौकी आगरा मैं स्कूल व क्षेत्र मे नाम रोशन किया है। कॉलेज के प्रबंधक नरेश धाकरे ने बताया कि इस वर्ष श्री महादेव इंटर कॉलेज का हाईस्कूल का परिणाम 100% रहा है इंटर एवंम हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 94.66% रहा है ।