मथुरा पूर्व शिक्षामंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने दी हेमा मालिनी को चुनौती- बोले मथुरा में टेंटीगांव कहां है बताने पर एक लाख रुपए ईनाम देंगे
1 min read
मथुरा
पूर्व शिक्षामंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने दी हेमा मालिनी को चुनौती- बोले मथुरा में टेंटीगांव कहां है बताने पर एक लाख रुपए ईनाम देंगे
मथुरा में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। बसपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में पूर्व शिक्षामंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने भाषा प्रत्याशी हेमा मालिनी को चुनौती दे दी। कहां अगर वह यह बता दें टेंटीगांव कहां है तो वह एक लाख का इनाम देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब वह गांव के नाम नहीं जानती किसी के मरे में नहीं जाती तो वह कुएं में जाए। मथुरा में बसपा की लोकसभा प्रत्याशी सुरेश सिंह के समर्थन में मांट विधानसभा क्षेत्र के टेंटीगांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा को पूर्व शिक्षा मंत्री और आठ बार विधायक रहे। श्याम सुंदर शर्मा ने संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि यह उनके मान सम्मान और प्रतिष्ठा की लड़ाई है। लोकसभा चुनाव में बसवा प्रत्याशी सुरेश सिंह के पक्ष में टेंटी गांव में हुई चुनावी सभा में पूर्व विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा द्वारा अपील करते हुए सभा में मौजूद लोगों से कहा कि यह उनके मान सम्मान और प्रतिष्ठा की लड़ाई है। 72 साल की उम्र में आप लोगों से अपील करता हूं कि आप मेरी इज्जत में शामिल रहे और बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह को जताए। उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं। उन्होंने देश की आजादी में कोई योगदान नहीं दिया। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता ऐसी किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे।
पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने तंजीकाश्ते हुए कहा अगर सांसद हेमा मालिनी यह बता दे की टाटी गांव कहां है तो वह भाषा वालों को एक लाख का इनाम देंगे। मांट क्षेत्र से आठ बार विधायक रहे पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में 25 साल फ्री बिजली जलवाई। भाजपा वाले 6 महीने ही फ्री बिजली जलवा दें। जनता से अपील कि ऐसे प्रत्याशी को वोट देकर क्या करोगे। जो मारे में आवे नहीं गिरे में जावे नहीं। व्यहा में आवे ना सगाई में आ जावे। जो अपने काम ना आवे वह कुएं में न जावे।