Cybar Express

Newsportal

मथुरा में गृहमंत्री अमित शाह-जयंत चौधरी की जनसभा

1 min read

मथुरा में गृहमंत्री अमित शाह-जयंत चौधरी की जनसभा

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मथुरा में हेमा मालिनी के लिए जनसभा की। इस दौरान रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी गर्मी आते ही थाईलैंड चले जाते हैं। वही जयंत चौधरी ने कहा कि में भी बचपन से हेमा मालिनी का फैन था। फिर हेमा जी 2009 में मेरे चुनाव प्रचार में आई 15 साल हो गए अगर मेरी और हेमा जी की फिल्म बनती तो उसका टाइटल होता। 15 साल बाद क्योंकि आज फिर से 15 साल बाद में उनके लिए प्रचार करने आया हूं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा पहले चरण का मतदान हो चुका है पहले चरण में कांग्रेस का सुपर साफ हो गया है दूसरे चरण में भी इस यात्रा को जारी रखते हुए वृंदावन से काशी तक कमल विजय बनाना है। 70 साल तक कांग्रेस ने अयोध्या के राम मंदिर को लटकाए रखा। मोदी जी ने 5 साल में ही राम मंदिर का केस जीता-भूमि पूजन किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की कांग्रेस और सपा को प्राप्त प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया। लेकिन वोट बैंक के लालच में यह नहीं गए।

मोदी ने देश को समृद्ध किया है।देश के अर्थतंत्र को 11वीं नंबर से पांचवें नंबर पर लाने का काम किया है। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो- भारत दुनिया का तीसरे नंबर का सबसे बड़ा अर्थतंत्र बन जाएगा। यह मोदी की गारंटी है। चौधरी चरण सिंह जी वह नेता है। जिन्होंने किसानों की भूमि को सुरक्षित करने का काम किया है। चौधरी साहब ने कांग्रेस पार्टी किसानों की भूमि बचाने के लिए छोड़ी थी। कांग्रेस ने इतने सालों तक इन्हें भारत रत्न नहीं दिया। चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने का काम मोदी जी ने किया है। अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा एक तरफ गरीब के घर में पैदा हुए हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल बाबा है। एक तरफ करोडो का भ्रष्टाचार करने वाले हैं। दूसरी तरफ एक पैसे का भ्रष्टाचार न करने वाले नरेंद्र मोदी हैं। एक तरफ गर्मी आते ही थाईलैंड जाने वाले राहुल बाबा हैं दूसरी तरफ दिवाली पर भी छुट्टी लेकर जवानों के बीच रहने वाले नरेंद्र मोदी हैं। 2014 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पलायन हो रहा था। सपा के गुंडे लोगों को परेशान कर रहे थे। लोग यूपी छोड़कर जा रहे थे। 2017 में अपने भाजपा सरकार बनाई। योगी ने कानून व्यवस्था को ठीक किया। जिसके बाद लोगों ने नहीं गुंडो ने पलायन किया। कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है।

अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा अखिलेश यादव कहते हैं कि उत्तर प्रदेश और कश्मीर का क्या लेना देना है। कश्मीर से 370 को समाप्त कर दिया गया। कश्मीर को हमेशा भारत के साथ जोड़ दिया। 10 साल तक सोनिया मनमोहन का राज चला। हर दिन पाकिस्तान से आते मारे यहां बम धमाके करते चले जाते थे। सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवाद को जवाब दिया। मोदी ने देश को समृद्ध किया मोदी जी ने 5वें नंबर पर लाने का काम किया। तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो भारत तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएगा। वही जनसभा में अमित शाह का भाषण शुरू होने के पहले मंच के बराबर आग लग गई। आग एलइडी लाइट में स्पार्किंग में लगी। हालांकि, फायर कर्मी ने आग पर काबू पा लिया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि समय रहते फायरकर्मी ने साहस और सूझबूझ का परिचय दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *