थाना निवोहरा क्षेत्र में अज्ञात महिला का शब बरामद, निशान देही पर हुई पहचान
फतेहाबाद। थाना क्षेत्र निबोहरा बिजली घर पर अज्ञात महिला का शब बरामद हुआ है शब बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसीपी अमरदीप पाल द्वारा बताया गया है कि उक्त महिला की पहचान कर ली गई है शब की पहचान श्यामू पत्नी ओमप्रकाश निवासी ईधौन थाना फतेहाबाद के प्रारूप में की है पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।