निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत ,परिजनो में मातम
1 min read
निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत ,परिजनो में मातम
साइबर एक्सप्रेस / मियागंज
आसीवन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहे श्रमिक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में मियागंज अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ! घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार औरास थाना क्षेत्र के बलदेव खेडा गांव निवासी राम प्रसाद पुत्र राम गोपाल 45 देवसा पुर गांव निवासी राम चंद्र के निर्माणाधीन मकान में एक माह से काम कर रहा था ! शुक्रवार की रात मकान की ढलाई हो रही थी काम के दौरान संतुलन बिगड़ जाने से वह छत से नीचे गिर गया ! जिसे गभींर हालत में मियागंज अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं पत्नी सुदामा पति की मौत से आहत है कि छोटे छोटे बच्चों का पालन कैसे होगा ! वहीं इस सम्बंध में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है ! पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी !!