गुरुवार को अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत
1 min read
गुरुवार को अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत
गुड्डू संवाददाता फतेहपुर सीकरी आगरा
किरावली गुरुवार तहसील किरावली के अधिवक्तागणो ने न्यायिक कार्य को नहीं किया। आज के ही दिन पिछले वर्ष पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बरर्तापूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में तहसील किरावली के अधिवक्ताओं ने आज काला दिवस मनाया। एवं काली पट्टी बांधकर न्याय कार्य से भी दूरी बनाई। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार के महासचिव मोरध्वज सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं पर पूर्व में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता मोरध्वज सिंह ने कहा। इस दिन को अधिवक्ता हमेशा काला दिवस के रूप में मनाएंगे। रोष प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह जादौन महासचिव बार यूनियन, पूर्व अध्यक्ष मुनेष लवानिया, गुलाब सिंह, गजेंद्र सिंह एडवोकेट, सत्यवीर चौधरी एडवोकेट, अधिवक्ता नरेश इदौलिया, मनोज शर्मा एडवोकेट, हीरेंद्र फौजदार एडवोकेट, महासचिव शिवेंद्र शर्मा एडवोकेट, मौसम खान आदि ने किया